sarkariwardi

SARKARI WARDI

www.sarkariwardi.com

पद का नाम :

उत्तर प्रदेश लाइवस्टाक विकास बोर्ड UPLDB मैत्री भर्ती 2022 जिलेवार भर्ती

पोस्ट या अपडेट की तारीख:

19 मई 2022 को दिन मे 10 बजें

इस पोस्ट के बारे में संक्षिप्त जानकारी:

यूपी एल डी बी नें राष्ट्रीय गोकुल मिशन के तहत उत्तर प्रदेश के 75 जनपदों में मैत्री भर्ती का विज्ञापन जारी कर दिया है। कोई भी पुरुष या महिला जो भी अभ्यर्थी इस पद के लिये इच्छुक हों और इसकी योग्यता को पूरा करते हों तो इसका आवेदन कर सकते हैं। इसका आवेदन मई में ही प्रारम्भ हो चुका है और 10 जून 2022 तक होगा। आपको इन्ही तिथियों के अन्दर अपना आवेदन करना होगा। इन पदों के लिये चयन प्रक्रिया , सिलेबस, उम्र की सीमा, वेतमान, पदों की संख्या इत्यादि के विस्तृत जानकारी के लिये नीचे पेज में दिये गये नोटिफिकेशन को पढ़िये।

उत्तर प्रदेश लाइवस्टाक डेवलपमेन्ट बोर्ड की जानकारी नीचे है।

राष्ट्रीय गोकुल मिशन के तहत भर्ती 2022

इस भर्ती के बारे में संक्षिप्त जानकारी

WWW.SARKARIWARDI.COM

जानकारी के लिये महत्वपूर्ण दिन दिवस

  • आवेदन प्रारम्भ : मई 2022 से ही
  • आवेदन की अन्तिम तारीख: 10 जून 2022 सायं 5 बजे तक
  • फार्म कम्प्लीट करने की अन्तिम तारीख :10/06/2022

अप्लीकेशन फार्म भरने पर शुल्क लागू है

  • सभी प्रकार के अभ्यर्थी के लिये ए एफ सी ए टी इन्ट्री : 00/-
  • एन सी सी स्पेशन और मेट्रोलोजी के लिये आवेदन शुल्क : 0/-

उत्तर प्रदेश मैत्री भर्ती की उम्र सीमा की गणना

  • कम से कम आुयु सीमा : 18 साल
  • अधिकतम आयु : 40 साल
  • आयु में छूट नियमानुसार जरुर रहेगा।

उत्तर प्रदेश मैत्री भर्ती 2022: भर्ती का विवरण कुल : 2000 पोस्ट

सामान्य या ओबीसी के लिये : 1400 पद, अनुसूचित जाति के लिये : 500 पद, अनुसूचित जनजाति के लिये : 100 पद

Post Name Total Post UP Maitri Eligibility
Maitri 2000
  • चयनित अभ्यर्थी उसी ग्राम पंचायत का निवासी होना चाहिये
  • भारत के किसी भी मान्यताप्राप्त विद्यालय से 10 वीं पास हो। अनिवार्य न्यूनतम अर्हता हाईस्कूल (विज्ञान वर्ग) उत्तीर्ण हो, इण्टर (जीव विज्ञान) वरीयता दी जायेगी। पूर्णतः स्वस्थ एवं कार्य करने के योग्य हो। पशुपालक के द्वार पर पहुँच कर सेवा कर सके। अधिक जानकारी के लिये दिया गया नोटिफिकेशन पढ़ें।

उत्तर प्रदेश मैत्री फार्म भरने की जानकारी व सावधानी

  • उत्तर प्रदेश लाइवस्टाक विकास परिषद ने बोर्ड ने राष्ट्रीय गोकुल मिशन के तहत मैत्री भर्ती 2022 का आवेदन माँगा है। यह भर्ती मई महीने की नयी भर्ती है। अभ्यर्थी इसका फार्म 05/05/2022 से लेकर 10/06/2022 तक भर सकते हैं। आपको हिदायत दी जाती है कि आप इसके बारे में आयोग की आफिशयल वेबसाइट से भी जानकारी इकट्ठा करके आवेदन कर सकते हैं।
  • आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी फार्म को सावधानी पूर्वक पढ़ लें।
  • कृपया सभी प्रकार के दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, सभी प्रकार के प्रमाण पत्र जैसी चीजें सही सही भरें।
  • कृपया फोटो, हस्ताक्षर इत्यादि को सही प्रकार से भरें.
  • फार्म को सबमिट करने से पहले एक बार उसका प्रीवियू जरुर देख लें सभी तथ्यों का मिलान कर लें उसके बाद सबमिट करें।
  • आवेदन के लिये जरुरी फीस का भुगतान अवश्य करें अन्यथा आपका आवेदन निरस्त किया जायेगा
  • फाइनल सबमिट का प्रिन्ट आउट जरुर लें ताकि भविष्य में उसका उपयोग सम्भव हो।

इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले एक बार पूर्ण नोटिफिकशन पढ़ लें।

इसी तरह की लेटेस्ट जानकारी के लिये sarkariwardi.com को लगातार विजिट करते रहें।

कुछ अति महत्वपूर्ण लिंक

आनलाइन आवेदन करें

यहाँ क्लिक करें

डाउनलोड विस्तृत नोटिफिकेशन

Click Here

जिलेवार विवरण डाउलोड करें

Click Here

  • प्रिय दर्शकों आपके लिये इस पोस्ट में दी गयी जानकारी का एक संक्षिप्त विवरण निम्नवत है।
    AirForce
    मैत्री भर्ती के बारे में
    राष्ट्रीय गोकुल मिशन के तहत कृत्रिम गर्भाधान आच्छादन को बढावा देने हेतु स्वरोजगारी मैत्री की स्थापना की गयी है। इस भर्ती के तहत उत्तर प्रदेश में रोजगार का प्रतिशत बढे़गा ही साथ ही साथ इस विभाग से जुड़े हुए कार्यों का समय पर करने के लिये एक टीम भी मिलेगी। अभ्यर्थी इसका आवेदन 5 मई 2022 से लेकर 10 जून 2022 तक कर सकते हैं। अतः आप ये सभी विभिन्न सरकारी पदों की रिक्तियों के बारे में जानकारी के लिये इस पोर्टल पर लगातार विजिट करते रहें।
    उम्र सीमा की गणना:
    आवेदक की आयु दिनांक 01/04/2022 को 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष के बीच होनी चाहिये। लेकिन नियमानुसार कुछ लोगों को उम्र में छूट दी जा सकती है। उम्र की गणना 1 अप्रैल 2022 को किया जायेगा।
    यह योजना पूर्णतः स्वरोजगार सृजन की अवधारणा पर आधारित है। आवेदक को किसी भी स्थिति में शासकीय सेवा में संविलियन का कोई अधिकार नहीं होगा। चयनित अभ्यर्थी को 35 दिनों का सैद्धान्तिक प्रशिक्षण एवं 55 दिनों का व्यावहारिक प्रशिक्षण कराया जायेगा। चयनित अभ्यर्थी को सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूर्ण करने के उपरान्त मैत्री (मल्टीपरपज ए0आई0 टेक्निशियन इन रूरल इण्डिया) के रूप में कार्य करने हेतु प्रमाण-पत्र, बायोलॉजिकल कण्टेनर्स तथा ए0आई0किट आदि उपलब्ध कराये जायेगें।
    चयनित अभ्यर्थियों को चयनोपरान्त इस आशय का शपथ-पत्र देना होगा कि वे एक स्वरोजगारी के रूप में कार्य करेगें। सरकारी सेवा में किसी भी स्थिति में संविलियन का कोई अधिकार नहीं होगा तथा इसके लिए कभी दावा नहीं करेगें। मैत्री का कार्य प्रारम्भ करने की तिथि से 5 वर्ष की अवधि के पूर्व कार्य बन्द कर देने की अवस्था में प्रशिक्षण की अवधि में योजनान्तर्गत व्यय की गई धनराशि तथा समस्त उपकरण सही अवस्था में वापस करने के लिये वचनबद्ध रहेंगे।
    अगर आवेदन शुल्क की बात करें तो इस पद के लिये आवेदन शुल्क कुल 250 रुपये रखा गया है जिसका भुगतान आनलाइन माध्यम से अभ्यर्थी कर सकते हैं। इसके लिये अभ्यर्थी नेट बैंकिंग से, डेबिट कार्ड से, क्रेडिट कार्ड से बैंक चालान से भी भुगतान कर सकते हैं। ध्यान रहे कि आवेदन करने के बाद अभ्यर्थी शुल्क का भुगतान करने में विलम्ब न करें। समय सीमा के बाद भुगतान करने के बाद आपका आवेदन निरस्त किया जा सकता है। अत: परीक्षार्थियों को यह हिदायत दी जाती है कि आवेदन की कुल प्रक्रिया समय सीमा के अन्दर जरुर करें।
    आवेदन की प्रारम्भिक तिथि व अन्तिम तिथि की जानकारी:-
    आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी समस्त प्रमाण पत्रों के साथ तैयार होने के बाद ही आवेदन करें ताकि किसी भी दशा में आवेदन निरस्त होने की स्थिति में न आवें। इसके लिये आवेदन 1 जून से प्रारम्भ होगा तथा आवेदन की अन्तिम तारीख 30 जून 2022 है। अत: अभ्यर्थी इन तिथियों के अन्दर ही अपना रजिस्ट्रेशन का कार्य पूरा करें।